Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

डुमरिया के वोयाटांडी डुंगरी में तरफ आटकोसी आदिवासी भूमिज समाज के द्वारा सरहुल हादी पूजा का आयोजन

डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मुंड़ा गांजिया पंचायत के टोला वोयाटांडी मैदान में तरफ आटकोसी आदिवासी भूमिज- समाज डुमरिया के द्वारा 7 अप्रैल 2024 को सरहुल हादी पूजा का आयोजन किया गया। । आयोजन में, वोयाटांडी डुंगरी में साल वृक्ष के नीचे नाया अजय सरदार एवं देऊरी छुटू सरदार, बुद्धेश्वर सरदार, के द्वारा आटकोसी तरफ ढिशुम हादी बोंगा का संपन्न हुआ । जिसमें विभिन्न गांव के नाया एवं देउरी ने अपना पूजा सामग्री के साथ जायरा स्थल में शामिल हुआ। जैसे डुमरिया प्रखंड के मुंड़ा गांजिया, वोयाटांडी, वाकुड़ चंदा, लुकादा, काली माटी बड़ा बतला, भागाबांधा आदि गांव के नाया एवं देउरी अपना संस्कृत टीमों के साथ शामिल हुए। इस पूजा में अच्छी बारिश , अच्छी फसल, शांति एवं समृद्धि के लिए हादी बोंगा से मन्नत किया गया। इस पूजा में 13 गांव के सांस्कृतिक टीम अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा और गाजा बाजा के साथ उपस्थित होकर अपनी सांस्कृतिक नित्य प्रस्तुत किये। इस सरहुल पूजा में उड़ीसा राज्य से गुलाब सिंह सरदार, मकरो सिंह सरदार, लख्खीपद सरदार, भास्कर सरदार, बुद्ध राय मुंडा ,पोटका से सिद्धेश्वर सरदार ,विभीषण समाद, हरिस सिंह भूमिज-, लखीन्दर सरदार, सुरेश सरदार, अनिता कुमारी, गौरी सरदार जयंती सरदार, प्रियंका मुंडा मेनका सरदार, घाटशिला से रुद्र प्रताप सिंह, आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए डुमरिया प्रखंड के भूमिज तरफ आटकोसी आयोजन समिति का अथक प्रयास रहा।

Related Post