हंसडीहा थाना क्षेत्र के हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग पर रात्री गस्ती में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक संख्या WB 73B/6186 को रोका गया,जो पश्चिम बंगाल से बिहार जा रहा था| ट्रक में पुआल लदा था,लेकिन शंका होने पर जब उस ट्रक की तलाशी ली गई तो पुआल के नीचे भारी मात्र में अंग्रेजी शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था। मौके पर चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जप्त कर हँसडीहा थाना रखा गया है|खबर लिखें जाने तक शराब की गिनती नही हो पाई है।