Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

उपायुक्त ने किया सदर प्रखंड दुमका के सुदूर ग्राम कुलंगो के मध्य विद्यालय में बने वल्नरेबल मतदान केंद्र का निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने मंगलवार को लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों के क्रमवार दुमका प्रखंड के रानीबहाल पंचायत अंतर्गत सुदूर ग्राम कुलंगो के मध्य विद्यालय में बने वल्नरेबल मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।उपायुक्त ने वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस क्रम में उपायुक्त ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर लोकसभा आम निर्वाचन की पूरी जानकारी दी। मतदाताओं को उनके मताधिकार के सही उपयोग के बारे में बताया। कहा कि जिला में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। संबधित अधिकारी को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुविधाजनक तरीके से मतदान करवाने के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरे करवाने के निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मतदान केंद्र के बाहर मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी व मतदान केंद्र संख्या नंबर आदि व अन्य जानकारी लिखी होनी चाहिए। मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उचित व्यवस्था हो। मतदान केंद्र पर पेयजल, बिजली का प्रबंध व सफाई व्यवस्था आदि कर लें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post