*एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट धातकीडीह का सेफ्टी फास्ट ऐड डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण पुरे भारतवर्ष में पेश कर रहा है एक मिसाल. प्रशिक्षण के साथ साथ प्रशिक्षणार्थी रक्तदान के जरिए निभा रहा है इंसानियत धर्म. युं तो पुरे भारतवर्ष में कई जगह सेफ्टी फास्ट ऐड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है. परन्तु झारखंड के शहर जमशेदपुर में धातकीडीह स्थित एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट का प्रशिक्षण इन सबों से भिन्न है. यहां पर आने वाले पुरे भारतवर्ष के युवा अरिजीत सरकार, मोहम्मद सब्बीर, मोहम्मद राशिद आलम और अन्य प्रशिक्षकों का दिबाने हो जाते है. इंस्टिट्यूट के निर्देशक सह संचालक मोहम्मद राशिद आलम जी जिस तरह से 100 पर्सेंट प्लेसमेंट गारंटी के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रहे है, वहीं इन प्रशिक्षणार्थियों का रहने खाने का उचित व्यवस्था करते हुए इन सभी का एक अभिभावक की तरह ख्याल भी रखते हैं. लगभग 3 महीने चलनेवाले इस प्रशिक्षण सत्र में 7 दिनों का फर्स्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का इन युवाओं में एक अलग जोश भर देता. सभी प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण देने वाले अरिजीत सरकार जी के पढ़ाने की शैली के दीवाने हो जाते. इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान जहां गोल्डन आवर में किस तरह से एक अनमोल जीवन को बचाया जाता है बखुबी लाईव डेमो के जरिए प्रदान किया जाता है. मनुष्य शरीर की संरचना, फास्ट ऐड, फास्ट ऐडर की खुबिया, पहला कदम, लक्ष, जलना, झुलसना, प्रेशर पयेंट, हड्डियों का टुट, प्रकार, जहर, सदमा, फास्ट ऐड फायर फाइटिंग, रक्तदान जागरूकता एवं रक्तदान के जरिए मानव धर्म निभाना, मुंह से मुंह के द्वारा दिया जाने वाला श्वसन क्रिया ( कार्डियक पालमोनारी रिससिटेशन- सीपीआर ) पानी में डुब रहा किसी जीवन को बचाना, सांप एवं कुत्तों के काटने पर उसका प्राथमिक सहायता, इत्यादि कई तरह के जीवनरक्षक प्रणाली का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. आज जहां विधिवत प्रशिक्षण सत्र का भी समापन हो गया साथ ही साथ 3 घंटे का अल्पकालीन रक्तदान शिविर में 32 युनिट रक्तदान के साथ रक्तवीर योद्धाओं ने निभाया इंसानियत धर्म.