Sat. Jul 27th, 2024

पोटका विधायक संजीव सरदार पोटका क्षेत्र में चार योजनाओं का किया शिलान्यास

पोटका विधानसभा के युवा विधायक संजीव सरदार शनिवार 9 मार्च 2024 को पोटका के चार जगह पर जन कल्याणकारी योजनाओं का किया शिलान्यास। पथ निर्माण विभाग , पथ प्रमंडल जमशेदपुर अंतर्गत पोटका कुदादा सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास,तिरिलडीह गांव में भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास , ग्राम टांगराईन में भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, कुटसुरी गांव में तालाब जीणोॅद्धार का शिलान्यास विधायक संजीव सरदार नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया मौके पर सांसद प्रतिनिधि जसवंत महतो उपस्थित थे। विधायक ने कहा झारखंड का पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे झारखंड में वैसे खराब रोड को चिन्हित करते हुए मरम्मती के लिए स्वीकृति प्रदान किए थे। वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने उन्ही के पद पर चलते हुए वैसे सड़कों को मजबूती के साथ मरम्मती करने का स्वीकृति दे रहे हैं। उन्होंने कहा बहुत पहले से बना हुआ पथ, जो कि मुख्य पथ से गांव को जोड़ता है। वैसे ही पथ को चिन्हित करते हुए 8 फेज में राइडिंग क्वालिटी में सुधार एवं मजबूतीकरण करने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा आने वाले दिन हमारा पोटका विधानसभा में जहां-जहां रोड बना हुआ है सभी रोड को चिन्हित करके रिपेयरिंग करवाया जाएगा ताकी पोटका विधानसभा के लोगों को आने जाने के लिए सुविधा हो सके। शिलान्यास कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी लेट से पहुंचने के कारण भड़के विधायक संजीव सरदार,। उन्होंने कहा विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का कार्यों में ऐसा उदासीनता रहेगा तो काम कैसे होगा। ऐसे लोगों को चिन्हित करके सरकार को अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, आंदोलनकारी बबलू चौधरी, सुनील महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, हितेश भगत, रजनी रजनी सड़ंगी, भुवनेश्वर सरदार, आदि उपस्थित रहे।

Related Post