पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी एवं कोवाली थाना प्रभारी रंजित उरांव ने किया हल्दीपोखर एवं खैरपाल के पूजा पंडालों का निरीक्षण ,कमिटियों को दिये कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश।कहा बिजली मिस्त्री को पूजा अवधि के लिए पंडालों में रखें एवं निरीक्षण करते रहें। हवन के वक्त खास सावधानी बरतें।आवागमन के लिए सक्रिय कॉमेडी के वालंटियर का टीम तैयार रखें ताकि भीड़ को नियंत्रित रख सके महिला वॉलंटियर को भी जिम्मेदारी दें।भीड़ को नियंत्रित करने के पंडाल में आने एवं जाने का पथ अलग अलग हो यह क्या हुआ कमेटी की ओर से अवश्य सुनिश्चित कर लें।