झारखंड सरकार के निर्देश पर प्रखंड मे प्रत्येक माह के 18 तारीख को ग्रीन कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया | जिसको लेकर पोटका के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा ग्रीन कार्ड धारी को चावल का वितरण सुनिश्चित करने के लिए टीम द्वारा निरीक्षण किया गया | निरीक्षण टीम में पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी, एमओ डॉ अशोक कुमार उपस्थित रहे। इस दौरान सानग्राम, जुड़ी, हल्दी पोखर पूर्वी, पश्चिमी एवं गंगाडीह पंचायत के दुकानदार यमुना प्रसाद गुप्ता, असगर अली, प्रह्लाद नंदी, उत्पल बोस आदि दुकानों की जांच की गई एवं ग्रीन कार्ड के तहत कार्ड धारियों के बीच चावल वितरण किया गया | इस दौरान पंचायत की मुखिया देवी कुमारी उपस्थिति रही |