Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पोटका के जाहातु उच्च विद्यालय में मांराग बुरु सोसाइटी के द्वारा तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

पूर्वी सिंहभूम पोटका के हैसल बिल पंचायत अंतर्गत जाहातु उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में मरंगबुरू सोसाइटी जाहातु द्वारा तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से 17 वा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । मरंग गुरू सोसाइटी के द्वारा 300 रक्तदाता का टारगेट रखा गया है। रक्तदान शिविर में पोटका क्षेत्र के कलिकापुर, पोड़ा तेंतला, कुंदरु कोचा, हैसलबिल, पिछली, आदि जगहों से रक्तदान करने के लिए काफी संख्या में युवाओं ने उपस्थित हुए। जहां शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व प्रधान अध्यापक निखिल मंडल ने कहा कि जाहा तू उच्च विद्यालय में 2007 से रक्तदान शिविर प्रारंभ हुआ है। शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव सह जाहातु विद्यालय के सेवा निवृत्त पूर्व प्रधानाध्यापक निखिल मंडल ने मारांबुरू सोसाइटी जाहातु के तमाम सदस्यों को, साथ ही गांव के सभी युवाओं को रक्तदान शिविर को आज तक बरकरार रखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया
रक्तदान शिविर में सोसाइटी के अध्यक्ष सदानंद साहू, नीरूप हांसदा, ग्राम प्रधान रविंद्र सोरेन, , देवानंद साहू, तारास हांसदा, महेश्वर सोरेन, हिंदूराम वेसरा, आदि के साथ पूर्व विधायक मेनका सरदार, मनोज सरदार, शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव निखिल मंडल, गाजूड़ संस्था के संस्थापक जन्मेजय सरदार, पूर्व सहायक अभियान्ता शकील गणी, विभीषण सिंह सरदार, सुदीप दे, गणेश सरदार, चंद्रशेखर गुप्ता, मुखिया पानो सरदार, सावित्री हांसदा, माधव हेंब्रम, सतीश सरदार, शंकर मुंडा, स्वपन मित्रा, हिमांशु सरदार , पोल्टु मंडल ,के साथ जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार के पूरे टीम एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे

Related Post