तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई।इस अवसर पर आकर्षक झांकी निकाली गई जिसमें भारत माता के रूप में साथी दे , बिरसा मुंडा के रूप में प्रकाश सिंह सरदार एवं महात्मा गांधी के रूप में साधन पैडा को सजाया गया था जो आकर्षण केन्द्र बिन्दु बना हुआ था। झंडोत्तोलन के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने किया। इस अवसर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप आने वाले भविष्य हैं, आप लोगों में से ही कुछ आगे चलकर डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक और कुछ अन्य तरह के पेशों को अपनायेंगे। लेकिन हमेशा एक बात याद रखें, की आप कभी अपने सिद्धांतों से समझौता न करें और एक ईमानदार, जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने जीवन को नियंत्रित कर देश की सेवा करते रहें। वास्तव में यहीं से आपकी वास्तविक स्वतंत्रता की शुरुआत होती है। इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया। इस अवसर स्कूल के सलाहकार डॉ ए के लाल, स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल, शिक्षक हेमचंद्र पात्र,अंबूज प्रमाणिक,मंटु पुरान, अर्जून झा,शिक्षिका बबिता टुडू,पानमुनी भुमिज,संगीता पाल, निकिता गोप, संगीता सरदार,रिया मंडल,एवं जसमीन मुर्मू , सुमित्रा बेहरा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सपन पात्र एवं धन्यवाद ज्ञापन मिहिर गोप ने किया।तारा सेवा सदन ने मिहिर गोप ने झंडोत्तोलन किया।