Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पोटका के तेतला में झारखंड ग्रामसभा फेडरेशन की कोल्हान स्तरीय एक बैठक का आयोजन

पोटका के तेतला में शुक्रवार 11-8-2023 को झारखंड ग्रामसभा फेडरेशन की कोल्हान स्तरीय एक बैठक का आयोजन | बैठक में तीनों जिला के कोल्हान स्तरीय ग्राम सभा फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे |बैठक में कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें झारखंड अकाल की नस्थिति से गुजर रहा है उस पर वृहद पैमाने पर चर्चा हुई। बैठक में सभी ने यह माना कि 2 से 3 प्रतिशत ही जमीन पर खेती हो पाई है, बाकी जगह सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है वहीं सेटेलाइट से देखने पर चारों ओर हरा भरा दिखाई देता है मगर यह खेतों में धान नहीं बल्कि घास है | फेडरेशन के सिद्धेश्वर सरदार ने कहा कि जनवरी-फरवरी में जब खलिहान में धान नहीं होंगे तो किसान काफी विचलित होंगे ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार को कम समय में दूसरे फसल को उपजाई जा सके इस पर विचार मंथन करने की आवश्यकता है | दूसरी ओर सीएनटी एसपीटी एक्ट को किस तरह से झारखंड में अब तक लागू नहीं हो पाया है इस पर चर्चा की गई इसके साथ ही कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर कई निर्णय लिए गए |बैठक में मौके पर मुख्य रूप से सालगे माडीॅ, सिद्धेश्वर सरदार, सुदर्शन भूमिज, जयपाल सिंह सरदार, शत्रुघ्न सरदार, मानिक सरदार, चंपा हेंब्रम, सुरेंद्रर बिरुली, संगीता बीरूली, रूप सिंह, मीशो हांसदा, शिवलाल माझी, यशोदा माडीॅ, गौरी सरदार आदि उपस्थित रहे ।

Related Post