पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्वालकाटा पंचायत के जामडी गांव में ग्राम सभा के अधिकारी पारंपरिक सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं दोनों पंचायत के प्रतिनिधियों के सात एकदिवसीय कल्याणकारी योजनाओं पर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसमें मनरेगा, ए एफ आर ए सामाजिक सुरक्षा, भोजन का अधिकार, पेंशन योजना, फूलों झानो आशीर्वाद योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बीमा योजना, आदि के बारे में संस्था के कार्यकर्ताओं ने जो संस्था के पंचायत रिसोरश पर्सन पंचायत कोऑर्डिनेटर के द्वारा बारी-बारी से जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण में ग्वाल काटा के मुखिया बिनापानी मुंडा, उप मुखिया प्रमिला सरदार ,जामडी ग्राम प्रधान पुरस्तम मुंडा, घासीराम सरदार, अजीब सरदार, सराय माडीॅ, किस्टो नायक ,वार्ड सदस्य चांदराई मुर्मू, शुरू वाली सरदार, शंकर पुराण, धुनु टुडू, भागीरथी सरदार, सनातन सरदार, संस्था के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार, जयंती सरदार, जवा टू डू, पावेद माडीॅ, अनिता कुमारी, लखींद्र सरदार, अर्जुन सरदार, सुरेश सरदार, गौरी सरदार, जसोदा सरदार, महेंद्रर सबर, जलधर पात्र, आदि उपस्थित रहे

