पोटका प्रखंड अंतर्गत हरिणा पंचायत के बोरडीह निवासी एकांत सीट के पुत्र राजेश सीट का विगत कल शॉर्ट सर्किट से उत्पन्न हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से घायल होने के पश्चात् उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में भर्ती कराया गया था। जहां घायल राजेश सीट का ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार को मिलते ही विधायक संजीव सरदार पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया एवं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिये, साथ ही विधायक ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर मुआवजा दिलाने हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिए ।मौके पर निरंजन बारिक ,मुकेश सीट ,उदय सरदार ,फूलचंद सरदार ,दीपक सरदार ,अनिरुद्ध नायक ,गोपीनाथ सरदार आदि उपस्थित थे।