बेतला आवास मित्र उमेश कुमार बैठा को सौंपा गया बीएलओ का अतिरिक्त प्रभार
*छिपादोहर:सुरेंद्र कुमार*
बेतला:मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बेतला पंचायत के आवास मित्र उमेश कुमार बैठा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुटमू विद्यालय का उमेश कुमार बैठा प्रबंधक समिति का चार वर्ष से उपाध्यक्ष भी हैं,कुटमू स्कुल बुथ नम्बर 13 का बीएलओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जिससे वह मतदाता पहचान पत्र बनाने सुधार करने,फोटो सुधार करने एवं मृत व्यक्ति को मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर कुटमू बीएलओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है,जिससे जानकारी प्राप्त हुई है,
कि जिस किसी व्यक्ति को 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति जिसका मतदाता पहचान पत्र नहीं बनाया गया है,या फिर मतदाता पहचान पत्र में किसी भी प्रकार का त्रुटि है तो वह सुधार करा सकते हैं।या फिर वैसा व्यक्ति जिसकी मृत्यु हो गया है,तो वह उसके परिवार वालों के नाम मतदाता सूची से हटाने का कार्य किया जायेगा, अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु बीएलो उमेश बैठा से मिल कर कार्य करवा सकते है,*