Breaking
Sun. Aug 17th, 2025

एचसीएल प्रबंधन के विरुद्ध आंदोलन करने की तैयारी

घाटशिला:- मुसाबनी नंबर 1 में सूरदा माइन्स एवं प्लांट के तीनों पंजीकृत यूनियन की सोमवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एचसीएल प्रबंधन के विरुद्ध में 18 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में इसाक अक्षय वर्मा धनंजय, सुभाष मुर्मू, शुबरा हेंब्रम, सिद्धू हेंब्रम, राजेंद्र सिंह, दामू महाली,  दुखिया मुर्मू, संजय गोप, बाबूलाल हेंब्रम,रमेश म्हारी ,मकसूद आलम ,अभिजीत चैटर्जी, एसके फरीद एवं फिरोज खान समेत कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला:- कमलेश सिंह

Related Post