Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

राज्य परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा छोटा नागपुर इंटरमीडिएट कॉलेज को जल्द मिलेगा डिग्री कॉलेज का दर्जा

राजनगर प्रखंड के हैसल स्थित छोटा नागपुर इंटर कॉलेज परिसर में दिनांक 4-6 -2023 रविवार को इंटर कॉलेज कमेटी के तमाम सदस्य, शिक्षा प्रेमियों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, तथा आम जनों की उपस्थिति में कमेटी के अध्यक्ष शंकर चंद्र गोप की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झारखंड राज्य के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन। मंत्री चंपई सोरेन छोटनागपुर इंटर कॉलेज कमेटी द्वारा मंत्री चंपई सोरेन को पुष्पों की माला एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कमेटी द्वारा डिग्री कॉलेज बनाने हेतु एक लिखित ज्ञापन मंत्री चंपई सोरेन को दिया गया। बैठक में उपस्थित राजनगर एवं पोटका के जनप्रतिनिधियों को भी कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। वही बैठक में उपस्थित मंत्री चंपई सोरेन सभा को संबोधित करते हुए हैंसल स्थित छोटनागपुर इंटर कॉलेज को डिग्री कॉलेज बनाने की घोषणा की। उन्होंने झारखंड राज्य को उन्नत राज्य बनाने का संकल्प व्यक्त किया उन्होंने कहा यहां डिग्री कॉलेज बनाने का प्रस्ताव मिला और मैंने सरकार को छोटानागपुर इंटर कॉलेज को डिग्री कॉलेज बनाने हेतु अनुशंसा भी कर दी, जल्द ही इसको प्रशासनिक शिकृति मिल जाएगी। बैठक में मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, सचिव वेनत्रों महाकुड़, पोटका क्षेत्र की जिला परिषद सूरज मंडल मुखिया देवी कुमारी भूमिज, सुकलाल सरदार, अमृत माझी, कमेटी के अध्यक्ष शंकर चंद्र गोप, कृष्णा गोप, सुनील दे, शारदा पूजा, सुधांशु शेखर मिश्रा, विनोद ज्योतिषी, नेबू प्रधान, राकेश सतपति, राजकुमार साहू, सुदीप मुखर्जी, सोमनाथ गोप, सुदीप गोप, उज्जवल कुमार मंडल, सेवानिवृत्त शिक्षक जयहरि सिंह मुंडा, आदि के साथ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Related Post