Breaking
Tue. Sep 2nd, 2025

विधायक संजीव सरदार पोटका के पालीडीह चौक पहुंचकर वीर शहीद गंगा नारायण सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की

पोटका प्रखंड अंतर्गत रसूनचोपा पंचायत के पालीडीह चौक में भूमिज चूहाड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगनारायण सिंह के 133 वा जयंती मनाई गई ईस शुभ अवसर पर मंगलवार 25,4, 2023 को पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार पालीडीह चौक पहुंचकर चौक पर लगी हुई वीर शहीद गंगनारायण सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद उनके मूर्ति को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर सोरेन। झारखंड आंदोलनकारी बबलू चौधरी ,प्रखंड सचिव भुवनेश्वर सरदार , प्रखंड उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान ,मुखिया प्रतिनिधि सुशेन सरदार ,ग्राम प्रधान बोंकेश सरदार ,आदिम भूमिज अवर आखड़ा पालीडीह अध्यक्ष हरीश सरदार ,सचिव हिमांशु सरदार ,मुनीराम सरदार ,मुकुल सरदार ,प्रेमचंद सरदार ,धनपति सरदार ,घासी राम सरदार मनोज सरदार ,सूरज सरदार ,सबिता सरदार ,सीताराम सोरेन ,सरोज सरदार आदि उपस्थित थे।

Related Post