पोटका प्रखंड के झामुमो नेतागण पहुंचे रांची बजट सत्र में भाग ले रहे विधायक संजीव सरदार की अगुवाई में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर आभार प्रकट किया.पोटका प्रखंड के तीन बड़ी योजना जो चुनावी वादा भी थे आपने पोटका प्रखंड की जनता को तोहफा के रूप में दियें हैं उक्त योजनाओं को झारखंड सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किया है जैसे- कि प्राचीन हरिना मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना, पोटका प्रखंड में डिग्री कॉलेज का निर्माण करना एवं उत्तर पोटका के जीवन रेखा कहलाने वाले 22 km सड़क पिछली से शंकरदा,नरवा, पाथरचाकड़ी, बनाडूंगरी तक भाया दामुडीह, लोवाडीह, चेमाईजुड़ी,धिरोल होते हुए बांगो,कालिकापुर तक कि सड़क जो अब विभागीय टेंडर प्रक्रिया में है इसके साथ – साथ कई महत्वपूर्ण पुल-पुलिया और मुख पथ से जोड़ने वाले गांव के सड़कों को स्वीकृति प्रदान दिया हैं और आदिवासी – मूलवासीयों की आत्मा 1932 खतियान आधार स्थानीय नीति को लागू कराने में दृढ़ संकल्प आदि शामिल है इस मौके पर सुधीर सोरेन बबलू चौधरी वीरेंद्र पात्र. रहमान काडु . रजनी सारंगी.. आदि उपस्थित रहे