*जमशेदपुर के धातकिडीह स्थित ” एक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट ” के द्वारा प्रतिमाह आयोजित होने वाले सेफ्टी ट्रेनिंग के साथ-साथ फर्स्ट-एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग के तहत इस बार जहां शहर से लेकर कई राज्यों में अपने विश्वसनीयता का परिचय दे चुके सुरक्षा एजेंसी ” 24×7 ” से कई सुरक्षाकर्मी जहां प्रशिक्षण प्राप्त किए. वहीं भारतवर्ष के कई राज्यों से जैसे झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल से आए कई विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए आयोजित प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञों का भूरी भूरी प्रशंसा किए. इस दौरान जहां इंडस्ट्रियल सेफ्टी के साथ-साथ, HVAC, इलेक्ट्रिशियन, मोबाइल पोकलेन, वॉल क्रेन, जेसीबी एवं कई तरह के प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं एवं सबसे महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र में काम करते हुए एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु, किस तरह से किसी पीड़ित या घायल व्यक्ति को ” गोल्डन आवर ” में प्राथमिक सहायता प्रदान किया जाए एवं साथ ही साथ किसी भी विपरीत परिस्थिति में अगर किसी तरह का आपदा आता है. तो वैसी स्थिति में किस तरह से सुरक्षा मापदंडों का ख्याल रखते हुए, उसका रेस्क्यू या कहे तो बचाव किया जाए विस्तृत रूप से जानकारी के साथ-साथ शारीरिक रूप से ” लाइव डेमो ” के जरिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस दौरान जहां सबसे महत्वपूर्ण बनावटी श्वास यानी मुंह से मुंह के द्वारा दिया जाने वाला श्वसन प्रक्रिया जिसे ” सीपीआर ” यानी कार्डियक पलमोनरी रिससिटेशन कहते हैं, ड्राउनिंग केस, सांप एवं कुत्ते के काटने पर प्राथमिक सहायता, स्ट्रेचर ड्रिल, एंबुलेंस लोडिंग, प्राथमिक सहायता का पहला कदम, लक्ष्य, प्राथमिक सहायता कर्ता का गुण, शारीरिक संरचना, फ्रेक्चर, बर्न, स्कल्ड, पॉइजन, इंप्रोवाइज मेथड के तहत स्ट्रेचर बनाने की विधि, सदमा, फर्स्ट एड फायर फाइटिंग, रक्त एवं रक्त की संरचना एवं रक्तदान के प्रति जागरूकता. अन्य कई तरह के विषयों के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहे एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मोहम्मद राशिद आलम, मोहम्मद शब्बीर, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा एवं विजोन सरकार.*