Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

झारखंड विद्युत निगम द्वारा हाता में शनिवार को ऊर्जा मेला का आयोजन जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पोटका युवा विधायक संजीव सरदार

झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा दिनांक 21-1- 2023 को उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा मेला का आयोजन जादूगोड़ा साथ हाता दुर्गा मंदिर के प्रांगण में किया गया. हाता दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित ऊर्जा मेला में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर जानकारी देते हुए कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा हर महीने एक सौ यूनिट बिजली निशुल्क दिया जा रहा है इसके लिए मीटर अवश्य लगाएं. वही ऊर्जा मेला बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए लगाया गया था. एसडीओ प्रशांत राज ने कहा जिसकी कनेक्शन काटी गई है वे आरसी डीसी कटवा कर ही दोबारा बिजली कनेक्शन जुड़वाने का काम करें. जिस का बिजली बिल ₹2000 से अधिक है बे जल्द बकाया राशि जमा करें और बिजली कनेक्शन कटने से बचे. जेई प्रस्तुष आनंद ने कहा जिसका बिजली कनेक्शन नहीं है वे आवेदन करके बिजली कनेक्शन ले और घरेलू बिजली कनेक्शन का उपयोग व्यवसायिक प्रतिष्ठान में ना लगाएं यह दंडनीय अपराध है पकड़े जाने पर कड़ी करवाई एवं दंड के भागीदारी होंगे. इस मौके पर सीएसआर जितेन कुमार उज्जैन मंडल. सोनाराम बस के कर्मी सत्यनारायण सिंह. दीपक बेरा. के साथ आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post