Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

पोटका बांधडीह में संसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक संजीव सरदार ने संजुक्त रूप से विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन किया

पोटका प्रखंड अंतर्गत हाथीबिंधा पंचायत के ग्राम बांधडीह में आज जमशेदपुर सांसद बिद्युत वरण महतो एवं पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के उपस्थिति में 33 / 11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उदघाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । हाथी बिंधा पंचायत के बांधडीह गांव में इस विद्युत उपकेन्द्र बन जाने से इस क्षेत्र में विजली संचार में सुधार होगी। बिजली शक्ति उपकेंद्र उद्घाटन के मौके पर झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी, एवं जेवीबीएनएल के अधिकारी के साथ ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।

Related Post