बरियातू संवाददाता अरशद आजमी
बारियातू। जेएमएम प्रदेश कमिटी व विधायक बैजनाथ राम के निर्देश पर टोंटी पंचायत के टुणडाहुटु ग्राम मे गुरुवार को पंचायत स्तरीय कमिटी गठन पंचायत स्तरीय कमिटी गठनको लेकर पंचायत के कार्यकर्ताओं की मोहन उरांव के आवास पर बैठक हुई संपन्न. बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड उपाध्यक्ष भुनेश्वर यादव ने किया. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को अध्यक्षता कर रहे यादव ने पार्टी के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी देते हुए कहा कि आज झारखंड में गरिब असहाय मजदूर किसानों की दर्द सुनने व समझने वाला स्थानीय जेएमएम पार्टी की सरकार है. ये सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए अच्छी काम कर रही है. इस और मजबूत करना है. जिसके लिए पंचायत स्तरीय कमेटी की गठन करना है. कमेटी गठन पर भी चर्चा किया . इसके पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष चंद्रदेव उरांव. सचिव प्रमोद यादव. उपाध्यक्ष टेपा गंझु. व सहादेव उरांव.कोषाध्यक्ष दिनेश उरांव. को बनाया गया जबकि गुंजन यादव. राम लखन यादव. राजेश यादव नारेश्वर यादव. दामोदर चौधरी. भुनेश्वर उरांव. महादेव गंझु. कार्तिक उरांव सहित 20 सदस्य कमेटी बनाई गई है. बैठक मे प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश गंझु. कोषाध्यक्ष लाखो भुईया. युवा अध्यक्ष रामकुमार उरांव. सचिव संतोष उरांव.सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.