Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

श्री श्री सार्वजनिक जगाधत्री पूजा कमिटी तिलकागढ़, हालुदबनी मे जिला पार्षद पूर्णिमा मल्लिक शामिल हुई पूजा अर्चना किया क्षेत्रवासियों के लिए।

श्री श्री सार्वजनिक जगाधत्री पूजा कमिटी तिलकागढ़, हालुदबनी मे जिला पार्षद पूर्णिमा मल्लिक शामिल हुई पूजा अर्चना किया क्षेत्रवासियों के लिए

की खुशहाली की कामना की।

जगाधत्री माँ सभी का कल्याण करे। *मणिक मल्लिक* पूजा करते हुए जगत को धारण करने वाली मां दुर्गा की शक्ति स्वरूपा जगद्धात्री की पूजा की. साथ ही मां जगद्धात्री से परिवार की सुख, शांति और समृद्वि का मन्नत मांगा. पूजा-अर्चना के दौरान विशेषकर बंगाली समुदाय के लोग काफी संख्या में जुटे. स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में बंगाल से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. इस दौरान भंडारा में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

Related Post