Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

सरकार अपने वायदों को पूरा करें:अतुल

सरकार अपने वायदों को पूरा करें:अतुल

 

लातेहार: एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के लातेहार जिला अध्यक्ष अतुल कुमार एवं महासचिव अनूप कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि सरकार अपने वायदों को पूरा नहीं कर रही हैं. सहायक अध्यापकों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन सरकार सहायक अध्यापकों के हितों की अनदेखी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरकार बनते ही तीन माह के अंदर सहायक अध्यापकों को वेतनमान दिया जायेगा, लेकिन सरकार अभी तक इसे पूरा नहीं कर पायी है. श्री कुमार ने कहा कि सरकार के शिक्षा मंत्री नित्य अलग-अलग बयान दे कर प्रदेश के 60 हजार पारा शिक्षकों की उम्मीदों पर कुठाराघात कर रहे हैं. सरकार बने तीन वर्ष गये लेकिन सिर्फ मानदेय बढ़ाने के अलावा सरकार ने कुछ नहीं किया. सरकार बनने के बाद 50 से अधिक सहायक अध्यापक काल के गाल में समा चुके है, लेकिन उनके परिजनों को अनुदान या अनुकंपा पर नाैकरी सरकार ने नहीं दिया. उन्होने आगामी 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर सभी टेट उर्तीण सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों को आकलन परीक्षा के बाद वेतनमान देने की घोषणा करने की मांग की.

Related Post