ग्रामीणों ने डीलर पर एक माह का राशन नहीं देने एवं परमाह पांच किलो राशन काटने का लगाया आरोप
उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार सदर प्रखंड के डीही पंचायत के समीप मुरूप ग्राम के ग्रामीणों ने स्वयं सहायता समूह गुलाब दल के जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर एक माह का राशन नहीं देने एवं परमाह पांच किलो राशन काटने का आरोप लगाते हुए । ग्रामीणों ने मंगलवार को जनता दरबार पहुंच उपायुक्त को लिखित आवेदन देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष कंचन देवी के द्वारा सभी सदस्यों को हटाकर स्वयं डीलर का प्रभार ले लिया गया है। जिसके चलते वह अपनी मनमानी करती जा रही है । प्रतिमाह किसी कार्ड धारी से पांच किलो तो किसी से दस किलो राशन काटकर वितरण किया जा रहा है । यहां तक की अगस्त माह का राशन गिने चुने लोगों को देकर बाकी बाद सभी राशन का बंदरबांट कर लिया गया है ।
आगे ग्रामीणों ने बताया कि जब ग्रामीणों के द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो कहा जाता है कि एक माह का राशन कन्यादान योजना में चला गया है ।आप लोग जिला में जाकर पता कर ले अगर ज्यादा आप लोग परेशान करेंगे तो आप लोगों का राशन कार्ड काटकर अलग कर दिया जाएगा। यहां तक कि डीलर के द्वारा कहा जाता है कि इससे पहले भी अर्जुन प्रसाद बहादुर साव मुकेश प्रसाद, के द्वारा मेरे विरुद्ध उपायुक्त को आवेदन दिया गया था मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन उन लोगों का राशन कार्ड जरूर अलग कर दूसरा जगह भेज दिया है । इस तरह कह कर हम लोगों को धमका कर ।
खुलेआम राशन काटा जा रहा है। जिसके चलते हम ग्रामीणों को डीलर के द्वारा किए जा रहे अत्याचार से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आगे ग्रामीणों ने उपायुक्त से डीलर पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है