*चमातु में सीसीएल की मनमानी नहीं चलने देंगे बालुमाथ पुर्वी जिप सदस्या प्रियंका कुमारी।*
टीपू खान की रिपोर्ट
लातेहार बालुमाथ संघमित्रा परियोजनाक के गणेशपुर पंचायत के चमातु ग्राम में मगध कोलवारी फेज थ्री में ग्राम से सटे डस्ट ओबी को नियम को ताक पर रख कर 150 फीट उचाई के जगह 300 फीट से जायदा का ओबी निर्माण कर दिए । ओबी के नीचे चमातू ग्राम का प्रमुख देव स्थल कड़ामंडर और गवा देती का देव स्थल ओबी का मलवा गिरने से पूरी तरह मलबे से उसका अस्तित्वव खतम हो गया। ओबी में 4 जानवरो की मौके पे ही दबने से मृत्यु हो गई और साथ ही साथ शादी विवाह में पानी काटने का कुआं एवं सरहुल पर्व की शुरुवात स्थल कुआं भी इस धसान्न में आज सब का अंत हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद प्रियंका कुमारी बालूमाथ उप प्रमुख कामेश्वर राम अध्यक्ष लक्ष्मण मुखिया परमेश्वर उरांव एवम एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार पीड़ित ग्रामीणों के साथ मिल कर घटना स्थल पर पहुंच लोगो की समस्या से अवगत हो सीसीएल की मनमानी करने पर रोष दिखते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग किया। मौके जिप सदस्या ने कहा की कल से क्षेत्र के आसपास के लोगों का दहसत में रात गुजारने को मजबूर है, एक तरफ सीसीएल प्रबंधन को सूचित करने के बाद भी कान में जू तक नहीं रेंग रहा और पब्लिक दशसात के माहौल में जी रहे । सीसीसीएल की मनमानी के वजह से यहां के लोगो में आक्रोश का मौहल्ल है, और सीसीएल प्रबंधन के मनमानी के के खिलाफ इस मामले को प्रदेश से लेकर केंद्रीय कोयला मंत्री तक इस बात को पहुंचा मामले की जानकारी देंगे।
मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी उप प्रमुख कामेश्वर राम भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार मुखिया परमेश्वर ओरांव किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रघुनंदन सोनी , शिव प्रसाद साव ईश्वर साव भोला राणा जलेश्वर साव शिवनरण यादव अनिरुद्ध साव अंजू देवी गीता देवी आशा देवी गायत्री देवी उर्मिला देवी रूमानी देवी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।