Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

सड़क पर बने गढे मे गिरी स्कूली छात्रा हुआ पैर फ्रेक्चर

*सड़क पर बने गढे मे गिरी स्कूली छात्रा हुआ पैर फ्रेक्चर*

बालूमाथ  टीपू खान की रिपोर्ट

बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र के धाधु पंचायत के NH 22 मकईयाड से मारंगलोईया तक जोडने वाले ग्रामीण सड़क जिसमे प्रखंड के माँडल विधालय भी स्थित है जहां पर जिले के पदाधिकारी का हमेशा आना जाना लगा रहता है कयोंकि वहां पर DMFT फंड से पोपलेन जेसीबी इत्यादि भारी वाहनों का ट्रेनिग सेंटर है जहां पर जिले के उपायुक्त का भी आना जाना है फिर भी किसी पदाधिकारी इस गढे पर ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम आज सुबह खरटिया गांव से पढाई करने के लिए मध्य विधालय भैसादोन साईकिल से आ रही वर्ग 6 वी

की छात्रा नेहा कुमारी पिता विरेन्द्र उरांव खरटिया धाधु सड़क के गढे पर गिर कर बुरी तरह घायल हुई जिसमें ग्रामीण के सहायक से बालुमाथ प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर सुरेश राम द्वारा जांच कर प्राथमिक उपचार करते हुए पैर फ्रैक्चर होन पर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया

Related Post