Thu. Nov 21st, 2024

पोटका के तेतला पंचायत भवन परिसर में आदिवासी भूमिज समाज की और से एक बैठक का आयोजन

पोटका प्रखंड के तेतला पंचायत भवन परिसर के वीर शहीद गंगा नारायण सिंह भवन में आदिवासी भूमि समाज का और से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दीशबा करम महोत्सव 4 दिसंबर 2022 को तेतला स्कूल फुटबॉल मैदान में आयोजन करने का निर्णय पिछले बैठक में लिया गया था उक्त मिलन समारोह को सफल करने के लिए आज समिति का गठन किया गया जिसमें 11 सदस्य का प्रबंधन समिति 7 लोगों का संचालन समिति समिति 100 सदस्यों का वोलेनटीआर के साथ स्वागत समिति. प्रचार समिति. चांदा समिति. कमीनी केशन आवास एवं भोजन व्यवस्था समिति का गठन किया गया बैठक में झारखंड राज्य के साथ सीमावर्ती राज्य उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल यह तीनों राज्य में 52 संस्कृति टीमों का भी सूची तैयार किया गया जिसको अगला बैठक के बाद से आमंत्रित किया जाएगा अगला बैठक 12 अक्टूबर को इसी जगह पर होगी इस बैठक का अध्यक्षता शत्रुघ्न सरदार. संचालन जयपाल सिंह ने किया बैठक में सलाहकार सिद्धेश्वर सरदार के साथ शुभंकर सिंह सरदार. ललिता सरदार. जयंती सरदार. सविता सरदार. मालती सरदार पान सॉरी सरदार. मेथी सन सरदार. दिलीप सिंह. समीर सरदार. शिवा सरदार. खगेन सिंह. आशीष सिंह. विभीषण सामाद मिथुन सरदार आदि उपस्थित रहे

Related Post