Sat. Jul 27th, 2024

कदमा ओल्ड फार्म एरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा का भग्य उद्घाटन समाजसेवी शेखर डे के कर कमलों से हुआ

 

*आज महा पंचमी कदमा ओल्ड फार्म एरिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा का उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी रहे सुरेश चंद्र डे जी के सुपुत्र जाने-माने समाजसेवी एवं 70 वर्षों से ” फुटवियर ” क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष में एक अलग पहचान बनाने वाले बिष्टुपुर ” श्रीलेदर्स ” के कर्ता-धर्ता हम सबों के आदरणीय ” श्रीमान शेखर डे महाशय ” जी के कर कमलों द्वारा एवं चीफ प्रोक्योरमेंट- टाटा स्टील श्रीमान अमिताभ बख्शी, जाने-माने समाजसेवी श्रीमान हरि शंकर सोथांलिया जी, एवं नन्ही परी आदित्री अगस्तया के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ. 87 वर्षों का सफर तय किया कदमा ओल्ड फार्म एरिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी ने, एवं साथ ही साथ जमशेदपुर के लिए गर्व का क्षण श्रीलेदर्स ने 70 वर्षों का सफलता के साथ अपने कदम आगे बढ़ाते हुए, इस पावन बेला पर समाजसेवी शेखर डे जी ने, पूजा कमेटी के भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इतने लंबे सफर को तय करने हेतु साधुवाद दिया. और यह भी कह गए की विरासत में मिली उनके माता-पिता के द्वारा दिया गया शिक्षा, जो आज संस्कार में तब्दील हो चुका है, आगे भी ऐसे आयोजन एवं हर एक सामाजिक कार्यों में पूर्ण रुप से सहयोग प्रदान करते रहेंगे. इस दौरान काफी लंबे अरसे से इस पूजा के साथ जुड़े रहे चीफ प्रोक्योरमेंट टाटा स्टील अमिताभ बक्सी जी ने भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पूजा कमेटी के 87 वा वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं दी. जाने-माने समाजसेवी हरि शंकर संथालिया जी ने भी अपने वक्तव्य के तहत इस पूजा के महत्व के बारे में बताया. उद्घाटन सत्र के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. सबसे महत्वपूर्ण एवं आकर्षण का केंद्र रहा इस बार ” श्री श्री मां दुर्गा की प्रतिमा “. जिसे शहर के जाने-माने अधिवक्ता योगिता कुमारी जी ने अपने सुपुत्री ” आदित्री अगस्तया ” के जन्म पर एक मन्नत के तहत प्रदान किया गया है. जिसे मूर्त रूप दिया है झारखंड के प्रसिद्ध मूर्तिकार समर बरूआ जी ने.

Related Post