जमशेदपुर:-जेम्को (तार कंपनी की अनुषंगी इकाई) यूनियन के महामंत्री आशीष आधिकारी और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उर्फ तोते ने संयुक्त फार्महाउस से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है । जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत लुआबासा खोचा बार में जेम्को (तार कंपनी की अनुषंगी इकाई) यूनियन के महामंत्री आशीष आधिकारी और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उर्फ तोते ने संयुक्त रुप से एक फार्म हाउस तैयार बना रखा है । उनके फार्म हाउस में अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है । चोरो ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब फार्म हाउस में मौजूद केयरटेकर सो रहा था। चोरी करने के दौरान अज्ञात चोरों ने केयरटेकर से 7 हजार रुपये के मुर्गी, बतख और बकरी भी छीन कर चलते बने । गोविंदपुर थाना में केयरटेकर के बेटे सोना कर्मकार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। सोनाराम कर्मकार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता फार्म हाउस में केयरटेकर का काम करते है। पिता की तबीयत खराब होने पर वह फार्म हाउस की देखभाल करने गया था। रात को दस फार्म हाउस में सोया हुआ था। लगभग साढ़े ग्यारह बजे सात से आठ की संख्या में लोग फार्म हाउस में घुस आये। सभी ने मिलकर उसके हाथ पैर बांधे और पास में रखे रुपये लूट लिए। जाते जाते डकैतों ने फार्म हाउस से मुर्गी, बतख और बकरी को भी उठा कर चले गए। जैसे तैसे उसने अपना हाथ पैर खोला औऱ अपने भाई के मोबाइल से पुलिस को जानकारी दी। सोना के मुताबिक वह सभी डकैतों को देखकर पहचान सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।