Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

बालुमाथ थाना परिसर मे दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की गई बैठक*

*बालुमाथ थाना परिसर मे दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की गई बैठक

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

 

 

बालूमाथ मे दुर्गा पुजा त्योहार को लेकर बालूमाथ थाना में दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक बालुमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार

अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीपीओ अजित कुमार ने कहा सर्वप्रथम बालूमाथ प्रखण्ड क्षेत्रों से आए के दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्यों को बारी बारी से परिचय लेकर पुजा संबंधित पुरी कार्यक्रम की जानकारी मांगी। और विसर्जन जुलूस में लाइट की समुचित वयवस्था समय पर प्रतिमा विसर्जन एवं विसर्जन के दौरान नदी तलाब मे गहराई को देखने एंव युवाओं को विसर्जन के दौरान शेल्फी लेने से से परहेज़ कयोंकि अधिकाशं घटना दूर्घटना शेल्फी के चक्कर मे घट जाता है ,इसलिए सभी पुजा कमेटी को विशेष धयान देने की बात बोले एवं अश्लील गाना एवं विवादित गाने बजाने वाले डीजे संचालक को खैर नहीं है धर्मिक गाना ही बजाने के लिए कहा गया । क्षेत्रों के आए सभी लोगों ने एक स्वर में सभी लोग ने कहा कहा कि हमरा बालूमाथ प्रखण्ड में आज तक किसी भी पर्व में अशांत नही हुआ है। ना ही आगे होने देंगे , थोड़ा बहुत शराब में पबन्धी लगाई जाए। वही पर्व के दिन सड़क पर आरती के भारी वाहनों का परिचालन बंद एंवबहुत ही तेजी से बाइक काफी तेज रफ्तार चलती हैं। उनको नियंत्रण करने की जरूत है एवं बालुमाथ मे जाम का मुख्य कारन बह एवं आंटो है

हमरा बालूमाथ प्रखण्ड और पूरे जिला ही नही पूरे झारखण्ड में हमेशा एकता का परिचय देते आ रहे है। इस मोके पर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद,अंचलाधिकारी अफताब आलम,उपप्रमुख कामेश्वर राम,कुंदन कुमार,कुबेर साव,समाज सेवी मोतिउर रहमान, बालुमाथ काग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जुबैर ,राजद नेता श्याम सुन्दर यादव,मो मानान कुरैसी ,समाज सेवी मोहम्मद इमरान, बालुमाथ मुखिया नरेश लोहरा,पंचायत समिति सदस्या ममता देवीरवि रजक,रामप्रवेश राम,सुनील पांडेय,शैलेश सिंह,बिनोद गंझू सभी पंचायत से आए जनप्रतिनिधियों,पत्रकार बंधू सहित कई गणमान्यजन लोग शामिल रहे।

Related Post