दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न ।चंदवा

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा के थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर मदन शर्मा ने किया वही इस कार्यक्रम में सीईओ विजय कुमार पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी और चंदवा की गन्ने मान वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे कार्यक्रम की शुरुआत दीपू कुमार सिन्हा अपने संबोधन में कहा कि चंदवा एक ऐतिहासिक जगह है जो हर पर्व और त्योहार में अपना मिसाल कायम करता है सभी समुदाय मिलकर अपनी त्यौहार में सौहार्दपूर्ण मनाने का काम करते आ रहे हैं  ।अजय जयसवाल ने पूजा के दौरान नो एंट्री लगाने की बात कही ।ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे और स्राधालु को परेशानी न हो। उसके बाद थाना प्रभारी और सीओ विजय कुमार ने प्रखंड में जहां पर भी दुर्गा पूजा स्थापित हो रहा है उसकी जानकारी ली और कई निर्देश देने का काम किया विशेष रूप में श्री शर्मा ने कहा कि त्योहार के समय अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में गलत मैसेज डालता है तो उसे तुरंत कार्रवाई की जाएगी वही पंडाल के सभी अध्यक्षों को कहां शहर में जितने भी पूजा पंडाल हैं सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है और सभी पंडालों में खोल एनटीआर का कार्ड भी बनवाने के लिए निर्देश दिया गया है। उसके बाद सभी पूजा पंडाल के कमेटियों को निर्देश दिया है कि विसर्जन की तिथि निश्चित कर हमें अस्वस्थ करें और धार्मिक गाने बजाने का ही निर्देश बैठक में राम यश पाठक रवि कुमार दे महेंद्र प्रसाद साहू कृष्ण मुरारी सिंह नरेश प्रसाद असगर खान अश्विनी मिश्रा मनोज चौधरी फिरोज अहमद । इंदरजीत सह बंटी विजय दुबे सत्येंद्र प्रसाद यादव रामप्रवेश यादव रंजीता एक्का मुखिया नरेश भगत जत्रु मुंडा सुख नारायण सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शांति समिति में मौजूद थे।