Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

दो वारंटी को जेल भेजा गया जेल

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा।चंदवा पुलिस ने दो वारंटी को पकड़ा है मोहन गंझु पिता स्वर्गीय मदरा गंझु ग्राम दूधीमाटी चंदवा दूसरा गौतम मुंडा पिता मोहन मुंडा ग्राम बरवा टोली चंदवा लातेहार का रहने वाला थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर मदन शर्मा ने बतलाया कि दोनों वारंटी को पुलिस कई वर्षों से खोज कर रही थी।

Related Post