Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

रेलवे क्लब दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष बने जीशान अली ऋषि राज को बनाया गया सचिव

रेलवे क्लब दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष बने जीशान अली ऋषि राज को बनाया गया सचिव

 

बरवाडीह .प्रखंड मुख्यालय की रेलवे क्लब में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया. जहां सर्वसम्मति से नई कमेटी के अध्यक्ष सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली को बनाया गया है. वही कमेटी में लोको पायलट ऋषि राज सचिव को बनाया गया है . एमएम किशोर मालाकार उपाध्यक्ष, रंजीत कुमार सिंह स्टेशन मास्टर उपसचिव, रणजीत सिंह राणा लोको पायलट ,अजय कुमार यादव लोको पायलट को कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार राजू प्रसादवितरण सचिव, बनाने के साथ मुख्य सलाहकार के रूप में अनिल कुमार द्विवेदी स्टेशन प्रबंधक, एच कुमार क्रू कंट्रोलर, जुगनू दास वरीय अनुभाग अभियंता ,अरुण कुमार वरीय अनुभाग अभियंता को बनाया गया है . वही दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर पूजा समिति के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है जिसको लेकर पूरे रेलवे क्लब परिसर की साफ सफाई के साथ-साथ सजावट का काम भी शुरू करते हुए

धन संग्रह करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है . रेलवे क्लब के दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष और सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली की माने तो रेलवे क्लब दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पूर्व से आपसी एकता और भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाने का काम किया जाता रहा है जिसकी चर्चा पूरे धनबाद रेल मंडल में है और यह पूरा प्रयास होगा कि इस बार भी आपसी भाईचारे का एक मिसाल रेलवे क्लब पूजा का आयोजन हो.फोटो

Related Post