Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

फर्जी मुकदमा वापस लें प्रशासन नही तो होगा बड़ा आंदोलन:-भाजपा

*फर्जी मुकदमा वापस लें प्रशासन नही तो होगा बड़ा आंदोलन:-भाजपा*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

-शनिवार की रात पुलिसिया दुर्व्यवहार मामले में आक्रोशित है जनता

 

चंदवा प्रतिनिधि। शनिवार की रात चंदवा और बालूमाथ पुलिस के द्वारा बुजुर्ग व्यवसायी राम नारायण साहू के साथ मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया गया। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के बजाएं प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को फर्जी मुकदमें में फ़साने का काम किया जा रहा है जिसे भाजपा चंदवा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी उक्त बातें पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार पाठक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। उन्होंने आगे कहा कि फर्जी मुकदमे वापस नहीं होते हैं तो बाध्य होकर भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी। श्री राजकुमार ने कहा कि जिला प्रशासन तत्काल एसआई दिव्य प्रकाश और नीतीश कुमार सहित उक्त घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करें,ताकि आमजनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहें। हाल के दिनों में पुलिस की कई ऐसी घटना ने मानवता को शर्मसार किया है। इसके पूर्व भी ग्रामीणों ने पुलिसिया दादागिरी के खिलाफ थाना गेट के बाहर देर तक प्रदर्शन किया था। राजकुमार पाठक ने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Related Post