*बारिश का पानी घर में घुसने से घर में रखे खाद्य सामग्री समेत कई जरूरत की वस्तु हुई खराब, परिवार का आर्थिक स्थिति हुई दयनीय*
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
*लातेहार:- सदर प्रखंड स्थित धनकारा पंचायत के बाचकूम गांव में
मुन्नी देवी पति बिरेन्द्र उराँव
के घर मे पानी मे घुस जाने से घर में रखे खाद सामग्री चावल दाल गेहूं समेत कई जरूरत की वस्तुएं पूरी तरीके से बर्बाद हो जाने से इस परिवार के समक्ष आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है इस आशय की जानकारी देते हुए पीड़िता मुन्नी देवी ने बताया कि गुरुवार को रात्रि लगातार मानसून बारिश के कारण मेरा घर सड़क से नीचे होने के कारण बारिश के पानी में डूब गया हैं, हम लोग कूल 6 परिवार हैं जिसमें 3 बेटा और 1बहु हैं। हम लोगों के समक्ष खाने-पीने और रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है जिसको लेकर मेरा परिवार चिंतित है पीड़िता ने धनकारा पंचायत प्रतिनिधियों समेत जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।