मक्का बाजार से आने के दौरान निंदिर निवासी बीएसएफ जवान के साथ की मारपीट*
*14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज*
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
लातेहार :- सदर थाना क्षेत्र के निंदिर गांव में बीएसएफ जवान प्रमोद कुमार यादव पिता धनेश्वर यादव के साथ हुए मारपीट के मामले में लातेहार थाना में 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मुछवार अंसारी, इकबाल अंसारी,आसिफ अंसारी मुमताज मियां, असद अंसारी ,अशरफ अंसारी ,गुलाम अंसारी ,रुस्तम अंसारी, सफीक मियां ,सद्दाम अंसारी पिता कलीम अंसारी, नसीर अंसारी ,जुनैद अंसारी, राजा अंसारी का नाम शामिल हैं। बीएसएफ जवान प्रमोद कुमार यादव ने लातेहार थाना में आवेदन देकर बताया है कि 21 अगस्त 2022 को शाम पांच बजे मैं अपने दोस्त निंदिर गांव निवासी मनोज प्रसाद पिता स्व रामदेव प्रसाद के साथ मक्का बाजार से आ रहा था। इसी बीच बारियातू गांव के समीप एक फेरी वाला आ रहा था। उस फेरी वाला को रोक कर पेंट दिखाने की बात कही। पेंट दिखाने के दौरान बोरा में बंधा हुआ मांस का गंध आने लगा। मेरे पूछने पर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी गई। इसी दौरान फेरी वाला आदमी भागकर मुस्लिम इलाका में चला गया। तभी दस से बीस संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग लाठी डंडा, गड़ासा,तलवार से मारपीट करने लगे। इसी दौरान मारपीट की आवाज सुनकर गांव के एक सौ से अधिक संख्या में मुस्लिम समुदाय ने मारपीट कर जान से मारने की नियत से बेहोशी की हालत में रेलवे पटरी पर फेक दिया गया और मेरे दोस्त मनोज यादव के साथ मारपीट कर गायब कर दिया गया है। पुलिस को मारपीट की सूचना मिलने पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायल बीएसएफ जवान प्रमोद कुमार यादव को सदर अस्पताल लातेहार में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। इधर मुस्लिम समुदाय की ओर से भी लातेहार में आवेदन देकर बीएसएफ जवान पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों की ओर से आवेदन देने पर लातेहार थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।