Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

लातेहार शहर में अपराधियों ने यूको बैंक के एटीएम काटकर रूपये उड़ाए ।

लातेहार शहर में अपराधियों ने यूको बैंक के एटीएम काटकर रूपये उड़ाए ।

लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट

 

शहर के दुर्गा मंदिर के सामने यूको बैंक के एटीएम को अपराधियों ने गैस कटर से काटा

 

लातेहार शहर के बीचों बीच दुर्गा मंदिर के सामने स्थित यूको बैंक Uco Bank) के एटीएम से बीती रात अज्ञात चोरों ने गैस कटर मशीन से एटीएम काटकर रुपये चुरा लिए। हालाँकि एटीएम से चोरी गई राशि की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूचना मिलते ही लातेहार एसडीपीओ संतोष मिश्र, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

 

बताया जा रहा है कि चोर सीसीटीवी कैमरा पर स्प्रे मारकर एटीएम में अंदर पहुंचे और शटर गिरकर एटीएम मशीन को गैस कटर से काट दिया।

 

इधर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि एटीएम मशीन में कटर मशीन लगाकर काटने का प्रयास किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जांच करने के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है।

Related Post