*राधा- कृष्ण रूप सज्जा का भव्य आकर्षक कार्यक्रम आयोजित*
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
लातेहार :-कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर , लातेहार में राधा- कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का भव्य और आकर्षक कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुआ।कार्यक्रम में 32 छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया। रूप सज्जा में राधा और कृष्ण के के वेश में भैया / बहनों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें छोटे-छोटे भैया / बहनों के द्वारा एकल नृत्य कार्यक्रम सम्मिलित था। कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलन और कृष्ण आरती मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष श्रीमान अनिल ठाकुर , श्रीमान त्रिभुवन पांडेय जी , प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती राज श्री पूरी एवं प्रधानाचार्य श्रीमान अरुण कुमार चौधरी जी के द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया । कार्यक्रम का संचालन वाटिका प्रमुख श्रीमती गीता कुमारी एवं सुश्री शिल्पा पाठक द्वारा किया गया । कार्यक्रम की भूमिका श्रीमती नीलम अंबष्टा के द्वारा रखा गया। निर्णायक मंडली में आचार्य विकास कुमार गुप्ता , गोपाल प्रसाद , श्रीमती पूनम गुप्ता जी थे। आशीर्वचन श्रीमान त्रिभुवन पांडेय जी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य श्रीमान अरुण कुमार चौधरी जी के द्वारा दिया गया। त्रिभुवन पांडेय जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि राधा और कृष्ण हमारी संस्कृति की धरोहर है और ऐसे प्रतिरूप प्रस्तुत कर हम अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम भारतीय संस्कृति को बचाए रखने का प्रयत्न करते हैं और इसी कड़ी में यह मौके पर अभिभावक वृंद भी उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुश्री अनुजा कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । जन्माष्टमी के कार्यक्रम के अवसर पर सभी आचार्य /दीदी जी उपस्थित रहे।
कृष्ण / राधा के रूप में प्रतिभागी भैया / बहनों के नाम राधा आराध्या कुमारी , आकृति कुमारी , इक्षा कुमारी , परी कुमारी , समृद्धि श्री , आराध्या , वैष्णवी कुमारी , आर्या कुमारी , आरोही , सुनिधि कुमारी , अनुष्का कुमारी अनुष्ठा कुमारी , अचला कुमारी , सौम्या आनंद , शानवी सरोज , सारया अग्रवाल, गुंजन , मानसी, कृष्ण
रेवांश , रोहन , अनमोल , जय सिंह, अहार्शी , ऋषभ , शशांक , केशव , रिधविक , प्रिंस , प्रियम , विनीत , अनिकेत ,रजत , रमण कृष्ण के रूप में स्थान पाने वाले भैया का नाम
प्रथम स्थान – रिवांश गुप्ता
द्वितीय स्थान – विनीत कुमार
तृतीय स्थान – अनमोल कुमार ,राधा के रूप में स्थान पाने वाली बहन
प्रथम स्थान – वैष्णवी कुमारी
द्वितीय स्थान – समृद्धि कुमारी
तृतीय स्थान – परी कुमारी