आदित्यपुर:आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 34 के ट्रांस्पोर्ट कॉलोनी स्थित मुख्य मार्ग की नाली बीते कई वर्षो से जाम है। इसको लेकर अब पार्षद समर्थकों तथा विपक्षियों में टकराव की स्थिति बन चुकी है।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=skBP9MzXiY0[/embedyt]
रविवार को मामले को लेकर युवा जन शक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा की अध्यक्षता में एक बैठक बुलायी गयी। बैठक के उपरांत पत्रकारों को उन्होने बताया कि अब इस मामले को लेकर नगर निगम तथा स्थानीय पार्षद को 15 दिनों का अल्टिमेटम दिया जा रहा है। अगर नाली की सफाई नहीं होती है तो नगर निगम कार्यालय के बाहर आमरण अनसन किया जाएगा। पत्रकारों को बताया कि नाली बीते 8 साल से जाम है, लेकिन पांच साल मनोज राय पार्षद रहे जबकि वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी पार्षद है। लेकिन बावजूद इसके इसपर ध्यान नहीं दिया गया है। अब स्थिति यह है कि जब लोग नाली साफ कराने की मांग करते है तो पूर्व पार्षद आकर झगड़ा करने लगते है। लोगो ने कहा कि पूर्व पार्षद द्वारा खटाल को इसके लिए दोषी बताया जा रहा है। जबकि खटाल का गोबर नाली में नहीं बहाया जा रहा है। नाली में बड़े बड़े पत्थर है, कूड़े से सना है इसके कारण पुरी तरह से जाम है। लोगो ने कॉलोनी में घूम घूम कर गंदगी के खिलाफ अभियान चलाने के लिए लोगो से आंदोलन में शामिल होने को कहा। कहा कि क्षेत्र में गंदगी का अंबार कोरोना महामारी के दौर में जानलेवा बन रही है। इस दौरान नरेन्द्र शाही, सुनील राय, विष्णु शंकर राय समेंत कई लोग उपस्थित थे।