Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने फ्रेंडशिप डे पर 1 घंटे के रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए समाज के नाम किया समर्पित

 

*आज   फ्रेंडशिप डे का. आज के इस दिन धातकिडीह स्थित एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के निर्देशक मोहम्मद राशिद आलम जी के अगुवाई में, वहां के विद्यार्थियों ने दोस्ताना संबंध को और मजबूती प्रदान करते हुए, इस दिन को समर्पित किया रक्तदान के जरिए अस्पताल में इलाजरत उन सभी जरूरतमंद लोगों के लिए, जिन्हें रक्त की आवश्यकता है. रक्तदान के दौरान समाज में भाईचारा, सुख दुख के समय दोस्ताना संबंध, के साथ साथ हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, के बीच भाईचारे का अटूट प्रेम भी झलक रहा था. कई राज्यों से आए हुए विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण के दौरान रक्तदान के इस प्रक्रिया की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए दिल से खुशी जाहिर किया. और कह गए कि यह सुनहरा पल एवं पुण्य के भागी बनने का अवसर देने के लिए सभी ने एक साथ मिलकर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का दिल से आभार व्यक्त किया. जहां 1 घंटे के रक्तदान शिविर में 22 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ. साथ ही साथ रक्तदान के पश्चात सभी विद्यार्थियों को बारीकी से,किस तरह से ब्लड बैंक को संचालित किया जाता है इसके बारे में जानकारी प्रदान किया गया एवं सभी रक्त दाताओं को रक्तदान के पश्चात प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर निर्जला, तकनीशियन अनूप श्रीवास्तव, सुभोजीत मजूमदार, सूर्यमणि टूडू, विशाल, सुबीर, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से निर्देशक अरिजीत सरकार, एवं बिजोन सरकार. उपस्थित रहे

Related Post