Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा ,उग्रवादी हिंसा से संबंधित अनुकंपा समिति, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

*उपायुक्त की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा ,उग्रवादी हिंसा से संबंधित अनुकंपा समिति, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न*

लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट

*कारा सुरक्षा को लेकर पदाधिकारियों को सतर्क व सजग रहने का दिया गया निर्देश।*

 

*यातायात नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई:–उपायुक्त भोर सिंह यादव*

 

लातेहार :-समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा ,उग्रवादी हिंसा से संबंधित अनुकंपा समिति, जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सर्व प्रथम कारा सुरक्षा के मद्देनजर कारा में रखे गए कैदियों की संख्या, जेल भवन की वर्तमान स्थिति, पीने के साफ पानी, भोजन की व्यवस्था, शौचालय इत्यादि समेत अन्य जानकारी ली गई एवं कारा सुरक्षा को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा कारा अधीक्षक को मंडल कारा में पीने के लिए साफ की समुचित व्यवस्था रखने, तथा वैकल्पिक बोरिंग कराने को लेकर निर्देशित किया गया। इसके अलावे बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा मंडल कारा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरा को सदैव क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जरूरत के अनुसार और सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित करने को लेकर निर्देशित किया। मंडल कारा के मुख्य दीवार के बाहर कंटीले तार से घेराबंदी समेत कारा सुरक्षा संबंधित अन्य जानकारी ली गई एवं निर्देश दिया गया कि कारा सुरक्षा को लेकर पदाधिकारी पूरी तरह से सजग रहें। साथ ही सुरक्षा को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती समेत अन्य दिशा निर्देश दिया गया।

पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त टीम गठित कर मंडल कारा की औचक निरीक्षण करने को लेकर भी निर्देशित किया गया।

इसके अलावे बैठक में उग्रवादी हिंसा के संबंधित अनुकंपा समिति की समीक्षा कर जिला स्तर पर 15 लंबित मामलों की उपायुक्त ने जानकारी ली। आवेदक के परिवार के सदस्यों के उम्र, सदस्यों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र, एफिडेविट, पारिवारिक सूची समेत अन्य आवश्यक कागजातों की जांच कर एक हफ्ते के अंदर आवश्यक दस्तावेज उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने अनुदान की राशि भुगतान, आवेदक का आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी कागजात एकत्र करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सड़क सुरक्षा कि बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त महोदय ने हिट एंड रन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त महोदय द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित वाहनों की जांच करें एवं नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट की जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिलांतर्गत 04 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं जिसमें अमझरिया घाटी, सीकनी( मेडिकल स्कूल के नजदीक), डेढ़टगवा घाटी , नामुदाग ( कब्रिस्तान के पास)। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर पर्याप्त संख्या में साइनेज, जगह-जगह पर स्पीड लिमिट बोर्ड, कर्व बोर्ड, डेंजर जोन, यू टर्न आदि का बोर्ड लगाने का निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लोगों की लापरवाही से भी सड़क दुर्घटना में जनहानि की संभावना बढ़ जाती है ऐसे में सीट बेल्ट, हेल्मेट, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन, अपर समाहर्ता श्री आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी,लातेहार श्री शेखर कुमार, एसडीपीओ श्री संतोष कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति सिन्हा, समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Related Post