Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

बालूमाथ: नदी में नहाने के दौरान एक बच्ची की मौत, एक घायल

बालूमाथ: नदी में नहाने के दौरान एक बच्ची की मौत, एक घायल

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ:लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा ग्राम के समीप हाहारों नदीं में नहाने के दौरान एक युवती नदी में गिर गई, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।

 

वहीं दूसरी यूवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तराना प्रवीण उम्र लगभग 19 वर्ष पिता इसाक मियां मुरपा और उसकी सहेली हाहारो नदी में नहा रही थी इसी दौरान तराना प्रवीण अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा गिरी। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।

 

वही बचाने के दौरान सहेली नोरी प्रवीण उम्र 15 वर्ष घायल हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों द्वारा घायल बच्ची को नदी से निकालकर प्राथमिक उपचार कराया।

प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल बच्ची को खतरे से बाहर बताया।वहीं मृतक तराना परवीन को परिवार वाले अपने घर ले गए।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Related Post