अल्पसंख्यक कब्रिस्तान चहारदीवारी का मुखिया फादर व ग्राम प्रधान के द्वारा फीता काट कर किया गया उद्घाटन।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
कल्याण विभाग के द्वारा महुआडांड़ प्रखण्ड के चम्पा पंचायत के ग्राम बोड़ा कोना में अल्पसंख्यक कब्रस्थान चहारदीवारी की स्विकृती प्रदान की गई थी।वह बन कर तैयार हो गया।जिसका आज विधिवत चंपा पंचायत के मुखिया सुषमा कुजुर महुआडांड़ के फादर कमल कनडूलना बोड़ा कोना के ग्राम प्रधान तरुण बढ़ाई के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस दौरान गांव के अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना था की बाउंड्री नहीं होने के कारण हम लोगों को परेशानी होती थी। चारदीवारी का निर्माण करा दिया गया यह बहुत ही अच्छा है। अब कब्रस्थान में चौपाया जानवर नहीं घुसेंगे। चहारदीवारी निर्माण नहीं होने के पूर्व हमारे पूर्वजों के कब्रों का नुक्सान हो रहा था अब नहीं होगा।अब हम लोगों के पूर्वजों का क़ब्र सही सलामत रहेगा।