Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पोटका के हाता स्थित संसद कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन

पोटका प्रखंड के हाता स्थित: सांसद संपर्क कार्यालय में आज सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया | जिसमें पोटका विधानसभा क्षेत् से पोटका, डुमरिया, बागबेड़ा सभी जगहों के लोगों ने अपने अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर हाता स्थित सांसद कार्यालय पहुंच कर संसद विद्युत वरण महतो से मिले एवं उनके निराकरण को लेकर आग्रह कि, इस बीच कोवाली पंचायत की मुखिया सुचित्रा सरदार किसी कारण उपस्थित नहीं रहने के कारण पंचायत का कार्य पूरी तरह से ठप है | इसलिए उस पंचायत के लोगों द्वारा मामले को लेकर उप मुखिया को कार्यभार सौपने का संसद बिद्युत बरन महतो को आग्रह किया गया | साथ ही साथ पोटका क्षेत्र की विभिन्न जगहों से सड़क, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि समस्याओं को लेकर जनता सांसद से मिलकर समस्याओं से अवगत कराएं इस दौरान सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र सरदार, आशुतोष दास, मनोज सरदार, विवेक श्रीवास्तव, प्रकाश सरदार, कोकिल भगत, होपना महाली सपन मंडल कार्तिक सरदार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Related Post