बिरसा मुंडा चौक के समीप बारिश के कारण सड़क बना तालाब,गार्डवाल के उपर से बह रहा पानी
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआड़ाडं बिरसा चौक के समीप डीपाटोली जाने के रास्ते बारिश के कारण सड़क पूरी तरह से तालाब बन गया है, बने हुए गार्डवाल के उपर से पानी बह रहा है । जिससे सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गया।जिससे कारण पैदल चलने वालों को बिरसा मुण्डा चौके से डीपाटोली जाने में काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। अगर पहली बारिश में यह हाल है तो फिर आगे इस सड़क का क्या हाल होगा अगर पानी निकासी की सुविधा नहीं उपलब्ध कराए गए तो सारा बरसात सड़क तालाब में ही तब्दील रहेगा। बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। लोगों ने प्रशासन से पानी निकासी हेतु सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि बरसात के दिनों में लोगों को सड़क में आने जाने में किसी तरह की कोई घटना उत्पन्न ना हो।

