उन्होंने कहा की कल इंचागढ़ के पूर्व बिधायक अरविन्द सिंह के साले सह ठेकेदार कन्हैया सिंह की हत्या प्रसाशन की बिफलाता का एक और उदाहरण है,जिला भाजपा इस जघन्य हत्या की निंदा करती है, और जिला प्रसाशन से अविलम्ब हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग करती है ।
श्री बिजय महतो ने आरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश के बड़े झामुमो नेता और हेमंत सरकार के मंत्री चम्पई सोरेन इसी जिले से जनप्रतिनिधि हैं, उनका हमेशा मूक बधिर बने रहना अपराधियों को शह देने का काम करता है । श्री विजय महतो ने कहा की जिले में भय का माहौल है, ऐसा लगता है की आदित्यपुर चम्बल घाटी बन गया है, यहाँ हत्या होना जैसे रोजमर्रा की बात बन गई है ।
जिला प्रशासन अपराध पर काबू पाने में पूरी तरह असफल दिख रहा है, जिला पुलिस का काम अवैध वसूली करना और हेलमेट चेकिंग के नाम पर आम जनता को परेसान करने का रह गया है । ब्राउन सुगर के धंधे को ख़त्म करने का जिला पुलिस का दावा खोखला साबित हुआ । नशे के इस जहरीले कारोबार से युवा बर्बाद हो रहें है । श्री बिजय महतो ने कहा की जिला भाजपा प्रशासन को चेतावनी देता है की जिला प्रसाशन कानून ब्यवस्था में सुधार कर के दिखाये । वरना जिला भाजपा प्रशासन के खिलाफ सडको पर उतरने का काम करेगी।