Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

कुटमू से बरवाडीह तक कालीकरण सड़क जिणोध्दार कार्य का जांच करने पहुंचे एसडीओ और जेई बिरेन्द्र कुमार ।

कुटमू से बरवाडीह तक कालीकरण सड़क जिणोध्दार कार्य का जांच करने पहुंचे एसडीओ और जेई बिरेन्द्र कुमार ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के कुटमू से बरवाडीह तक कालीकरण सड़क मरमती का काम शुरू हो गया जिससे आज जिला से चलकर एसडीओ और जेई ने कालीकरण सड़क का गुणवत्ता जांच किया जांच कर संवेदक को गुणवत्ता पुर्ण कार्य करने के लिए निर्देश देते हुए कहा की बेतला नेशनल पार्क का मुख्य सड़क है इस सड़क में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा ।वहीं स्थानिय ग्रामीणों  ने कहा की कुटमू से बरवाडीह तक सड़क जर्जर हो गया था इसलिए मरमती की जरूरत था अब जर्जर सड़क से निजात मिलेगा साथ सड़क दुर्घटना से लोग बचेंगे भी । लोगो में रोड बनने से काफी हर्ष है ग्रामीणों ने कहा रोड के कारण बहुत परेशानियां झेलनी पड़ रही थी मौके पर मदन सिंह बिष्ट सिंह अजीत सिंह ।

Related Post