Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

दो महीने से जलमीनार खराब, विभाग मौन

महुआडांड प्रखंड के गढ़बुढ़नी अंतर्गत ग्राम चुटिया यादव टोली मे लाखो की लागत से निर्मित जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गई है।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से लघु ग्रामीण सौर उर्जा आधारित जल आपूर्ति योजना वर्ष 2019-20 के अंतर्गत लगभग लाखों की लागत से एक जलमीनार लगाया गया है।जो पिछले दो महीने से खराब है इस संबंध में अनिल यादव, बैजनाथ, कोमल, रामश्वेर ने बताया कि दो साल से जल मीनार खराब है।जिससे लेकर एक महीने में चार बार जल सहिया के पास शिकायत करने के बाद भी इस मरम्मत नहीं करा गया ।जिस कारण सभी ग्राम वासियों को नदी में बने चुआड़ी से पानी लाकर पीने को मजबूर है। ग्रामीणों जल मीनार को बनाने के लेकर लातेहार डीसी से गुहार लगाई

Related Post