Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महुआडांड़ वन क्षेत्र के ग्राम चम्पा में जंगली हाथी का उत्पात,एक घर किया ध्वस्त।

महुआडांड़ वन क्षेत्र के ग्राम चम्पा में जंगली हाथियों का उत्पात,एक घर किया ध्वस्त।

महुआडांड़ में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है इससे पूर्व में महुआडांड़ वन क्षेत्र के ग्राम परेवा में जयकरण किसान पिता बृजनंदन किसान, ग्राम लोध निकोदिम नागेशिया, ग्राम मिरगी में प्रभु नागेशिया एंव महेश नागेशिया के घर में रखे अनाज को जंगली हाथी ने चट कर दिया था साथ ही अन्य घरों को नुकसान करते हुए एक घर को पूरी तरह से धवस्त कर दिया था।वहीं दुसरे दिन चम्पा निवासी मनसत किसान पिता स्वा० ननका किसान के घर में रखे अनाज को रात में चट कर दिया साथ ही उनके घर को धवस्त भी कर दिया। पीड़ित ने वन विभाग से मुआवजा की मांग कि है।इस संबंध में वन पाल अजय टोप्पो ने बताया कि वन विभाग के टीम को घटना स्थल पर भेज दिया गया है। आंकलन करने के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Related Post