Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

आदिवासी छात्र संघ ने प्रभारी पंचायत को सौंपा आवेदन

जमशेदपुर /घाटशिला से कमलेश सिंह की रिपोर्ट

घाटशिला:आदिवासी छात्र संघ ने शुक्रवार को कालेज परिसर के अध्यक्ष सुपाई सोरेन एवं उपाध्यक्ष लखाई मुर्मू के नेतृत्व में 4 सेमेस्टर के परीक्षा शुल्क वापस करने एवं यूजी सेमेस्टर 3 ओल्ड कोर्स, एवं पीजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा फॉर्म बढ़ाने के संबंध में कालेज के प्रोफेसर इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा । प्रोफेसर इंचार्ज को सौंपा गये आवेदन में लिखा गया है कि पीजी सेमेस्टर 4 के छात्र जो प्रमोट थे, एवं जिन्होंने 4 सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरा था जिन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया था वैसे छात्रा को परीक्षा फ्रॉम फिल्प का पैसा लौटाने की कॉलेज से मांग किया गया है। साथी आवेदन में अभी लिखा गया है कि जो विद्यार्थी अपना पैसा वापस लेना चाहते हैं अपने दस्तावेजों के जेरोक्स के साथ कॉलेज में संपर्क करें। आवेदन सौंपने वालों में रघुनाथ हांसदा, फुदान मुर्मू , रायसेन हेंब्रम, सुदाम हेंब्रम, सालखु हेंब्रम,सोनाराम सोरेन, सुबोध किसकु, सिद्धू माडी, एवं विराम मुर्मू शामिल थे।

Related Post